परमाणु बम से जूझती हुई दुनिया के लिए " अडिग' का सन्देश
मौत का बढ़ता हुआ सामान देखकर ,
दुनिया को बचाने की कुछ फ़िक्र कीजिये .
ज्ञान से विज्ञान से तू ये सवाल कर ,
दुनिया नहीं रही तो क्या करेंगे हम.
उम्मीद बच न पाएगी अटम की मार से ,
फिर भी दुआ करो की दुनिया बची रहे.
ओमप्रकाश " अडिग"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें