शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

अरविन्द मिश्र को मिला शिवांशु स्म्रति सम्मान

अरविन्द मिश्र  को मिला शिवांशु  स्म्रति सम्मान  


शाहजहांपुर : चौथा शिवांशु  स्म्रति सम्मान   नगर के चर्चित व्यंगकार को दिया गया . भुवनेश्वर प्रसाद शोध  संस्थान की ओर से गाँधी पुस्तकालय में  आयोजित इस समारोह  में ओमकार सिंह राठोर  की कृति " भारत के वीर बालक बालिकाएँ " का विमोचन भी किया गया .
मुख्य  अतिथि स्वतंत्रता  संग्राम सेनानी  बसंत लाल खन्ना  व विशिस्ट अतिथि  राजकुमार सांख्यधर  तथा राम प्रसाद शुक्ल  ने नगर के वरिष्ट गीतकार  ओम प्रकाश अडिग  की अध्यछ्ता में सम्मान दिया . जिसमें उन्हें ११ सौ रूपये  का चेक ,स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति  पत्र  दिए गए . इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा की शिवांशु जी का व्यक्तित्व बेलौस था.  जो केवल मंच पर खडे होकर  ही आधा काम  कर देते थे .
इस मौके पर अख्तर शाहजहांपुरी ,दिनेश रस्तोगी , डा. अवनीश  मिश्र  , केशव चंदर मिश्र , सतीश चंदर शर्मा , श्रीकांत ,ज़रीफ़ मलिक , व सुरेश चंदर शर्मा ने भी सम्भोदित किया . इस सम्मान समारोह में विवेक शर्मा , अरुण शर्मा , शरद शर्मा  व शुभम शर्मा का योगदान रहा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें