मरना पड़ता हे रोज उसे , जो जीता हे उपकारो मे
ऐसे गिरी नही घर की छत , हे दोष कोई दीवारों मे
प्रतिभाए सब हुई उपेछित राजनीति की मनमर्जी हे
जुगनू राजा घोषित हो गये ,सूरज के दरबारों मे
******************सरोज मिश्र********
पंख ये कितना उड़े, तुम खो गये आकाश बनकर
देह से ना और खेलो , तुम प्रिये उपवास बनकर
आदि से हो अंत तक, बस एक मेरा ही नियंत्रण
आ मिलो ऐसे कोई, तुम पर्व का अवकाश बनकर
---------------------- सरोज मिश्र---------------------
पंख यह कितना उड़े, तुम खो गये आकाश बनकर देह से ना और खेलो , तुम प्रिये उपवास बनकर आदि से हो अंत तक, बस एक मेरा ही नियंत्रण आ मिलो ऐसे कोई, पर्व का अवकाश बनकर ---------------------- सरोज मिश्र-----------------------
कितने आकर बसे नयन मे,कितने मन से निकल गए ,
हम रहे कभी सन्नाटो से ,तो कभी शोर बन मचल गए ,
जिसने हमको जैसा देखा ,हम उसके अनुरूप दिखे ,
धरा हाँथ पर हाँथ किसी ने ,पानी से हम पिघल गए ।
ऐसे गिरी नही घर की छत , हे दोष कोई दीवारों मे
प्रतिभाए सब हुई उपेछित राजनीति की मनमर्जी हे
जुगनू राजा घोषित हो गये ,सूरज के दरबारों मे
******************सरोज मिश्र********
पंख ये कितना उड़े, तुम खो गये आकाश बनकर
देह से ना और खेलो , तुम प्रिये उपवास बनकर
आदि से हो अंत तक, बस एक मेरा ही नियंत्रण
आ मिलो ऐसे कोई, तुम पर्व का अवकाश बनकर
---------------------- सरोज मिश्र---------------------
पंख यह कितना उड़े, तुम खो गये आकाश बनकर देह से ना और खेलो , तुम प्रिये उपवास बनकर आदि से हो अंत तक, बस एक मेरा ही नियंत्रण आ मिलो ऐसे कोई, पर्व का अवकाश बनकर ---------------------- सरोज मिश्र-----------------------
कितने आकर बसे नयन मे,कितने मन से निकल गए ,
हम रहे कभी सन्नाटो से ,तो कभी शोर बन मचल गए ,
जिसने हमको जैसा देखा ,हम उसके अनुरूप दिखे ,
धरा हाँथ पर हाँथ किसी ने ,पानी से हम पिघल गए ।
Excellent
जवाब देंहटाएं