रविवार, 14 नवंबर 2010

AJAY GUPTA

समाधान  खोजें


साथ-साथ उड़ सकें जहां ,
वोह आसमान खोजें .
सब मिलकर रह सकें जहां ,
ऐसा मकान खोजें.

मौसम के आतंकवाद से ,
सहमी किरन परी.
भावुकता की गौरय्या पर ,
जमकर बर्फ गिरी .
शवांस सहज चल सके  बंधू 
वोह तापमान खोजें .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें